शामली में डीएम ने फरियादी को खुद मिलाया फोन, ली समस्या के निस्तारण की जानकारी

शामली। थाना बाबरी में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने खुद फरियादी से सीधे बात कर निस्तारण की हकीकत जानी। ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट से हुए समन, डॉ. मलय […]
शामली। थाना बाबरी में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने खुद फरियादी से सीधे बात कर निस्तारण की हकीकत जानी।
डीएम ने समाधान दिवस का रजिस्टर चेक करते हुए ग्राम बाबरी निवासी मेघराम की नाली अवरुद्ध की शिकायत का फॉलोअप लिया। उन्होंने मौके पर ही फरियादी को फोन मिलाया और पूछा कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं। फरियादी मेघराम ने बताया कि उनकी शिकायत का निस्तारण हो चुका है। जिलाधिकारी के इस कदम से समाधान दिवस में मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ा।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद संबंधी मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी और एसपी ने साफ कहा कि कोशिश यह हो कि अधिकतर समस्याओं का समाधान उसी दिन कर दिया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इस मौके पर तहसीलदार और थानाध्यक्ष बाबरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !