मोनू खटीक हत्याकांड: बुढ़ाना में उबाल, श्रद्धांजलि सभा आज, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठी मांग

बुढ़ाना। मोनू खटीक हत्याकांड ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, फिर भी अपराधी इतनी […]
बुढ़ाना। मोनू खटीक हत्याकांड ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, फिर भी अपराधी इतनी हिम्मत कर रहे हैं, जो बर्दाश्त से बाहर है।
सोम ने आरोप लगाया कि दो नामजद आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जनता का गुस्सा भड़क सकता है।
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए! ट्रेन में अकेली लड़की से छेड़छाड़, GRP सिपाही आरोपी
इधर, दिवंगत मोनू खटीक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज शंकर पैलेस में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। इसमें परिजन, समाज के लोग और उनके मित्रगण शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग भी की जाएगी। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !