संभल सड़क हादसा! मासूम बेटी के साथ जिंदगी हारी मां, कैंटर ने बाइक को कुचला, सास के विलाप से गूंज उठा अस्पताल

Sambhal Road Accident: संभल जिले के बहजोई मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट रही बाइक को पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार राजकुमारी (24) और उनकी दो वर्षीय बेटी काजल की मौत हो गई। जबकि राजकुमारी के पति राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मासूम बेटी की बीमारी बनी हादसे की वजह
पीछे से कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर
परिवार के मुताबिक, राजकुमार अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटी काजल और मां शकुंतला को लेकर बाइक पर लौट रहे थे। पीछे से करन सिंह ई-रिक्शा में आ रहे थे। जैसे ही बाइक बहजोई मार्ग पर मोहल्ला नाला पहुंची, पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर गिर पड़ी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मां-बेटी ने तोड़ा दम, पति की हालत गंभीर
हादसे के बाद पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। बेटी काजल का इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर में उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं, पति राजकुमार की हालत नाजुक बताई गई और उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में सास का विलाप, गूंज उठा मातम
जिला अस्पताल में जब डॉक्टरों ने बहू राजकुमारी को मृत घोषित किया तो सास शकुंतला दहाड़े मारकर रो पड़ीं। वे बार-बार “अरी गुजरिया… अरी राजकुमारी…” कहकर विलाप करती रहीं। थोड़ी देर चुप होने के बाद फिर जोर-जोर से रोने लगतीं। जब काजल की मौत की खबर मिली तो उनका मातम और बढ़ गया। उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
राजकुमार का दर्दनाक अतीत भी जुड़ा इस हादसे से
करन सिंह ने बताया कि यह हादसा उनके बेटे राजकुमार के लिए दूसरी बड़ी त्रासदी है। करीब छह साल पहले राजकुमार की पहली पत्नी सुमन और उनका बेटा बीमारी के कारण गुजर गए थे। सुमन इस सदमे को सहन नहीं कर पाई और उसकी भी मौत हो गई थी। इसके बाद राजकुमार की शादी राजकुमारी से कराई गई थी। अब दूसरी पत्नी राजकुमारी और मासूम बेटी काजल भी सड़क हादसे में चल बसीं।
पुलिस ने कैंटर किया कब्जे में, चालक गिरफ्तार
सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बबलू कुमार और कोतवाल गजेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार पर इस हादसे से गहरा सदमा है और गांव में मातम का माहौल है।