संभल में 14 साल बाद महिला को मिला पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, अब सरकारी योजनाओं का लाभ संभव

Sambhal News: संभल के गांव रुस्तमगढ़ की बबली पिछले 14 वर्षों से अपने पति अल्पेश के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही थी। 2011 में पति की मृत्यु के बावजूद प्रशासनिक और दस्तावेजी कारणों से प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था। इस वजह से महिला विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना और राशन कार्ड में नाम परिवर्तन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही थी।
विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से मिली राहत
सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जगी
मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के बाद महिला अब विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना और राशन कार्ड में नाम परिवर्तन जैसे सरकारी लाभ प्राप्त कर सकती है। प्राधिकरण ने बताया कि इस कदम से महिला को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिलने की राह खुली है।
समन्वय और प्रशासनिक सहयोग का महत्व
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से यह मामला सफलतापूर्वक हल हुआ। अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और जनता की सहायता के लिए सक्रिय प्रशासन ही ऐसे मामलों में राहत प्रदान कर सकता है।