बिजनौर में पारिवारिक कलह से त्रस्त बुजुर्ग ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश- Bijnor News

Bijnor News: बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव औरंगाबाद शकूरपुर उर्फ गिदडपुरा के 60 वर्षीय रणजीत ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से पारिवारिक कलह से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
घर छोड़ने की दी थी सूचना
परिवार की आंखों के सामने हादसा
जैसे ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, रणजीत ने अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी। परिवार वालों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे पानी की तेज धारा में बह गए। इस घटना ने परिवार को हिला कर रख दिया और गांव में कोहराम का माहौल बन गया।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मंडावर पुलिस, तहसीलदार, लेखपाल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत गोताखोरों की टीम को बुलाकर बुजुर्ग की तलाश शुरू करवाई। नदी के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए।
गोताखोरों की कोशिशें जारी
गोताखोरों ने कई घंटों तक गंगा में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक रणजीत का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है कि बुजुर्ग का पता जल्द से जल्द लगाया जा सके। वहीं, परिजन गंगा किनारे बेसब्री और चिंता के साथ उनके सुरक्षित मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।