रॉयल बुलेटिन की नगर परिक्रमा का असर, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया मौके पर निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। रॉयल बुलेटिन की नगर परिक्रमा का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। पहले एपिसोड में रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी की समस्याओं को उठाया गया था, जिसके बाद पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर: पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप […]
मुजफ्फरनगर। रॉयल बुलेटिन की नगर परिक्रमा का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। पहले एपिसोड में रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी की समस्याओं को उठाया गया था, जिसके बाद पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
रॉयल बुलेटिन ने दो दिन पहले नगर परिक्रमा कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य यह जानना है कि पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने पर शहर की तस्वीर कितनी बदली है।
इसी कड़ी में रॉयल बुलेटिन की टीम ने रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी का दौरा कर वहां की खस्ताहाल स्थिति और जनता की राय को सामने रखा। इस रिपोर्ट का असर यह हुआ कि सोमवार को स्वयं पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप इन इलाकों में पहुंचीं। उन्होंने स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से लिया और मौके पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इसके साथ ही, रॉयल बुलेटिन ने सोमवार को सर्कुलर रोड से भागीरथ चौक तक परिक्रमा मार्ग की समस्या को भी उजागर किया है । यह मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है, जबकि यहां प्रमुख कॉलेज और कई आवासीय कॉलोनियां स्थित हैं। पालिका अध्यक्ष पूर्व में इस क्षेत्र का निरीक्षण कर समाधान का आश्वासन दे भी चुकी हैं, लेकिन अब देखना यह होगा कि इसका समाधान कब तक होता है ?
पालिका अध्यक्ष ने रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी का निरीक्षण करने के बाद कहा कि— “जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन इलाकों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा। नगर में खामियों पर तेजी से काम होगा।”
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !