मेरठ में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बुलेट और तमंचा बरामद
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: पति के बाद जेठ और ससुर भी गिरफ्तार, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस […]
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, सरूरपुर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम जसड़ जोड़ा प्याऊ के पास से एक बुलेट बाइक कस्बा हर्रा की ओर से संदिग्ध अवस्था में आती दिखी। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैजान पुत्र उमर मौहम्मद और राकिब पुत्र उमर मौहम्मद, निवासी कस्बा हर्रा, थाना सरूरपुर, मेरठ के रूप में हुई है।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
फैजान की तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें कबूल की हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ मेरठ सहित आसपास के जिलों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और अन्य मामलों की जांच जारी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !