मेरठ में ‘स्पाइडर मैन’ गिरफ्तार, घंटाघर पर रील बनाकर किया था कानून का उल्लंघन

मेरठ। सोशल मीडिया पर सनसनीखेज रील बनाकर चर्चा में आए युवक को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर शहर के ऐतिहासिक घंटाघर की दीवार पर चढ़कर रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मुजफ्फरनगर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, ओयो होटल समेत […]
मेरठ। सोशल मीडिया पर सनसनीखेज रील बनाकर चर्चा में आए युवक को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर शहर के ऐतिहासिक घंटाघर की दीवार पर चढ़कर रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
थाना देहली गेट पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान फराज पुत्र अनीस, निवासी अबरार नगर, लिसाड़ी रोड, थाना लिसाड़ी गेट के रूप में की गई। थाना प्रभारी देहली गेट द्वारा गठित पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर: खुब्बापुर में चोरों ने ट्रांसफार्मर से 400 मीटर विद्युत लाइन उड़ाई, किसानों की सिंचाई ठप
आरोप है कि फराज ने बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार का स्टंट किया, जिससे न केवल अपनी जान को जोखिम में डाला, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ी।
पत्नी के बाद बीएसएफ जवान ने मासूम बेटे संग गंगा में लगाई थी छलांग, तीसरे दिन भी सुराग नहीं
पुलिस ने बताया कि फराज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की सख्ती का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लिए कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !