मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान है परिक्रमा मार्ग के व्यापारी व राहगीर

मुजफ्फरनगर। रॉयल बुलेटिन की नगर परिक्रमा टीम ने आज शहर के वीआईपी इलाके परिक्रमा मार्ग का दौरा किया। यहां के स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि पिछले कई सालों से यह सड़क पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है। जगह-जगह गड्ढे, गंदे पानी का जमाव और टूटी सड़क से लोगों को भारी दिक्कत झेलनी […]
मुजफ्फरनगर। रॉयल बुलेटिन की नगर परिक्रमा टीम ने आज शहर के वीआईपी इलाके परिक्रमा मार्ग का दौरा किया। यहां के स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि पिछले कई सालों से यह सड़क पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है। जगह-जगह गड्ढे, गंदे पानी का जमाव और टूटी सड़क से लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
सहारनपुर में इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, निकालना चाहते थे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ बाईक रैली
व्यापारियों का कहना है कि बारिश होते ही सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है जिससे कारोबार पूरी तरह ठप हो जाता है। राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग से गुजरना बेहद मुश्किल है, खासकर जब गंदा पानी और कीचड़ सड़क पर फैल जाता है।
सहारनपुर में इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, निकालना चाहते थे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ बाईक रैली
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि आए दिन उनके वाहन यहां पलट जाते हैं, जिससे सवारियों को चोट और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
मुजफ्फरनगर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, ओयो होटल समेत 6.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क
यह सड़क शहर के सबसे बड़े कॉलेज और दर्जनभर वीआईपी कॉलोनियों को जोड़ती है, पूर्व मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के आवास को भी यह सड़क शहर से जोड़ती है , सड़क के शुरू में उनका बोर्ड भी लगा है पर इसके बावजूद वर्षों से मरम्मत नहीं हो पाई है।
मुजफ्फरनगर: खुब्बापुर में चोरों ने ट्रांसफार्मर से 400 मीटर विद्युत लाइन उड़ाई, किसानों की सिंचाई ठप
रॉयल बुलेटिन टीम ने पहले सर्व में रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी क्षेत्र की समस्याएं सुनी थीं।
पत्नी के बाद बीएसएफ जवान ने मासूम बेटे संग गंगा में लगाई थी छलांग, तीसरे दिन भी सुराग नहीं
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद जनता की राय जानने का यह सिलसिला जारी है और आगे भी जारी रहेगा ।
स्थानीय लोगों ने साफ कहा कि सड़क और जलभराव की समस्या अब तक जस की तस बनी हुई है।सुनिए क्या कहते है सर्कुलर रोड को भगीरथ चौक से जोड़ने वाले परिक्रमा मार्ग के व्यापारी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !