नोएडा। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी इनवॉईस बनाकर 1.8 करोड रूपये का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित आरोपी को आज गिरफ्तार किया है।आरोपी ने निजी कंपनी के जीएसटी (GST) पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हैक कर लगभग 10 करोड़ की फर्जी इनवॉइस तैयार कर इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 1.80 करोड़ का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी की थी।
साइबर थाना पुलिस ने अभिनव त्यागी पुत्र सत्यवीर त्यागी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसायटी से गिरफ्तार किया है। एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा साइबर शैव्या गोयल ने बताया ने बताया कि अभिनव त्यागी ने कंपनी के अकाउंट सेक्शन में इनकम टैक्स रिटर्न, जीएसटी पोर्टल पर कार्य करते हुये लगभग 10 करोड रूपये के फर्जी इनवॉईस बनाकर 1.8 करोड रूपये का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी की थी। कंपनी प्रबंधन को इस फर्जीवाड़े की भनक तब लगी जब जीएसटी पोर्टल पर 1.80 करोड़ की बकाया देनदारी दिखने लगी। कंपनी का कहना है कि ऐसी कोई वस्तु न खरीदी गई और न ही बेची गई है। जांच में सामने आया कि यह इनवॉइस पूरी तरह से कूटरचित और मनगढ़ंत है। पूर्व कर्मचारी अभिवन त्यागी ने पोर्टल हैक कर अवैध रूप से इनवाइस जनरेट की। कंपनी के ओर से थाना साइबर क्राइम में बीएनएस धाराओ और 66 सी आईटी एक्ट का दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोटी रकम हड़पने के बाद चुपचाप इस्तीफा देकर फरार हो गया था । पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आज उसे एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट और अन्य जीएसटी दस्तावेज, लैपटॉप, एक मारुति
कार आदि बरामद किया गया है।