बिजनौर में यूपी पीईटी परीक्षा! 22 केंद्रों पर दो पालियों में 20,400 अभ्यर्थी पंजीकृत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

UPSSSC PET Exam Bijnor: बिजनौर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज दो पालियों में लगभग 20,400 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जिसमें 10,200 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से आरंभ होगी।
पहले दिन की परीक्षा का हाल
सुरक्षा व्यवस्था और मजिस्ट्रेटों की तैनाती
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त बनाया गया है। इसके लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से परीक्षा प्रश्नपत्र सुरक्षित तरीके से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा रहे हैं, जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों का निरीक्षण और अभ्यर्थियों की जांच
जिला अधिकारी जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा और एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष और नकलविहीन परीक्षा कराना उनकी प्राथमिकता है।