मेरठ बैंक में धोखाधड़ी और गबन का मामला, आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी और गबन के एक मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पांचली बुजुर्ग शाखा के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक के अंदर वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम देकर गबन किया था। हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत […]
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी और गबन के एक मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पांचली बुजुर्ग शाखा के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक के अंदर वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम देकर गबन किया था।
पुलिस के अनुसार, शाखा प्रबंधक सतेन्द्र वर्मा और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एसबीआई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर मुकदमा थाना सरूरपुर में दर्ज किया गया था। जांच की जिम्मेदारी मेरठ क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
जांच के दौरान बैंक कर्मचारी अभिषेक उर्फ सनी पुत्र रामकारन, निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग, थाना सरूरपुर, उम्र लगभग 32 वर्ष, की संलिप्तता सामने आई। क्राइम ब्रांच और थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
पुलिस ने बताया कि अभिषेक ने बैंक में कार्य करते समय फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खातों से अवैध रूप से धनराशि निकाली और गबन किया। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !