मेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) की पारदर्शिता और सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शनिवार को मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने
श्री सनातन धर्म बॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती,
सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज,
एन.ए.एस डिग्री कॉलेज,
सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर और
आर.जी. डिग्री कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों की
बायोमैट्रिक व्यवस्था,
सीसीटीवी निगरानी,
सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
डीएम और एसएसपी ने संबंधित केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी व्यवस्था समय से पूर्ण करने और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी, पुलिस बल और विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा। अधिकारियों ने केंद्रों पर पहुँचकर विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।