मुजफ्फरनगर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दर्जनों अधिकारियों का स्थानांतरण

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण विभिन्न थानों और चौकियों में किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था को और सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है। मुज़फ्फरनगर में […]
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण विभिन्न थानों और चौकियों में किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था को और सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर में तैनात निरीक्षक विपिन त्यागी को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध के रूप में थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। थाना शाहपुर में तैनात उपनिरीक्षक योगेश तेवतिया को चौकी बीआईटी, थाना मीरापुर में नई जिम्मेदारी दी गई है। चौकी मंडी थाना खतौली से अमित कुमार को स्थानांतरित कर चौकी रात्रि पब्लिक स्कूल, थाना मंसूरपुर भेजा गया है।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
चौकी जटवाड़ा थाना ककरौली से उपनिरीक्षक शिवचरण सिंह को अब सीधे थाना ककरौली में तैनात किया गया है। सुनील कुमार को थाना ककरौली से थाना फुगाना भेजा गया है। नरेन्द्र शर्मा का तबादला भी थाना ककरौली से थाना रतनपुरी किया गया है। श्रीपाल को चौकी कुटवा थाना शाहपुर से स्थानांतरित कर थाना ककरौली भेजा गया है।
चौकी विढावली थाना तितावी से उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह को थाना चरथावल भेजा गया है। चौकी सराय थाना फुगाना से शैलेन्द्र कुमार गौड़ को थाना फुगाना में तैनाती मिली है। जबर सिंह को थाना रतनपुरी से एसएसआई थाना रतनपुरी बनाया गया है।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
महिला थाना में नई तैनाती पाने वाली महिला उपनिरीक्षक सीमा को थाना जानसठ से स्थानांतरित किया गया है। शुभम त्यागी को थाना रतनपुरी से चौकी करबा और थाना छपार में भेजा गया है। नरेश कुमार को एसएसआई थाना पुरकाजी से चौकी बुढाना मोड़ थाना कोतवाली नगर में तैनाती मिली है। सुरेन्द्र सिंह को थाना पुरकाजी से एसएसआई थाना पुरकाजी बनाया गया है।
विनय शर्मा को थाना खतौली से चौकी मंडी थाना खतौली भेजा गया है। पिन्टू को थाना भौराकलां से चौकी सराय थाना फुगाना भेजा गया है। अभिषेक गुप्ता को थाना कोतवाली नगर से चौकी ढीढावली थाना तितावी स्थानांतरित किया गया है।
सचिन कुमार को थाना नई मंडी से चौकी कम्हेडा थाना ककरौली भेजा गया है। विशाल राठी को थाना चरथावल से चौकी करवा थाना पुरकाजी भेजा गया है। दीपक कुमार को थाना बुढाना से चौकी उमरपुर थाना बुढाना भेजा गया है। राजीव सिंह को थाना पुरकाजी से चौकी भौसानी थाना पुरकाजी में तैनात किया गया है।
थाना रतनपुरी से पीरुष सिरोही को चौकी जटवाड़ा थाना ककरौली भेजा गया है। हर्षित शर्मा को थाना खतौली से चौकी हुसैनपुर थाना रामराज में नई तैनाती मिली है। रामबीर सिंह को थाना खतौली से कचहरी सुरक्षा ड्यूटी पर भेजा गया है।
पुलिस लाइन से श्रीकृष्ण यादव को थाना रतनपुरी, हरिओम सिंह को चौकी कुटवा थाना शाहपुर, अनवार खान को थाना खतौली, नवाब सिंह को थाना नई मंडी, अमनेह सिंह को थाना एएचटीयू, और रजनीश बाबू को थाना खालापार में तैनात किया गया है।
सुकरमपाल सिंह और शिशुपाल सिंह दोनों को पुलिस लाइन से यूपी-112 में तैनाती दी गई है। आरिफ अली का पूर्व में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें चौकी कस्बा थाना खतौली में यथावत रखा गया है।
विक्रांत कुमार को चौकी कस्बा थाना खतौली से चौकी भंगेला थाना खतौली और मनोज कुमार को चौकी भंगेला थाना खतौली से चौकी नगला रियावली थाना रतनपुरी भेजा गया है। राजकुमार बालियान को चौकी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर से एसएसआई थाना खतौली बनाया गया है।
दीपक मावी का साइबर क्राइम से थाना खालापार स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें पुनः चौकी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर में ही यथावत रखा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्थानांतरित अधिकारी अपनी नई तैनाती पर तत्काल योगदान करें और इसकी सूचना गोपनीय कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !