मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा: कुलपति हरेराम तिवारी और उनकी पत्नी की मौत, खुद चला रहे थे कार

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय (रामटेक, महाराष्ट्र) के कुलपति हरेराम तिवारी (58) और उनकी पत्नी बदामी देवी (52) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वाराणसी-गोरखपुर हाईवे (NH-29) पर अहिरानी बुजुर्ग पेट्रोल पंप, दोहरीघाट के पास हुआ। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस […]
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय (रामटेक, महाराष्ट्र) के कुलपति हरेराम तिवारी (58) और उनकी पत्नी बदामी देवी (52) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वाराणसी-गोरखपुर हाईवे (NH-29) पर अहिरानी बुजुर्ग पेट्रोल पंप, दोहरीघाट के पास हुआ।
कुलपति तिवारी इनोवा कार से वाराणसी से अपने घर कुशीनगर लौट रहे थे। कार में उनके साथ उनकी पत्नी और ड्राइवर वैभव मिश्रा (28) भी थे। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को नींद आने लगी थी, जिसके बाद कुलपति ने गाड़ी खुद चलाने का निर्णय लिया और ड्राइवर को पीछे बैठा दिया।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
कुछ दूरी तय करने के बाद तिवारी को भी झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद कुलपति की जान नहीं बच सकी, जबकि उनकी पत्नी ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, जिससे वह सीट से गिर गईं और उनकी भी मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और हादसे के बाद कुछ देर बेहोश रहा। होश आने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के गेट काटकर शवों और घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। घायल ड्राइवर का इलाज जारी है।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
कुलपति का पारिवारिक विवरण:
हरेराम तिवारी कुशीनगर जिले के मोहनपुर चकिया गांव के निवासी थे। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके छह संतानें हैं—तीन बेटे और तीन बेटियां। बड़े बेटे राजन (36) सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मंझले बेटे विनय (32) प्रोफेसर हैं। छोटे बेटे गोपाल (28) पिछले 10 वर्षों से बीमार हैं और कुलपति के साथ ही रहते थे। बेटी वंदना (34) की शादी हो चुकी है। पुनीता (26) और अर्चना (20) अभी पढ़ाई कर रही हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
ASP अनूप कुमार ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !