नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसों में 6 की मौत, 2 घायल

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक 14 वर्षीय बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग […]
थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-2 के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि रमेश उम्र 14 वर्ष ई-रिक्शा में सवार होकर सेक्टर-2 के पास से गुजर रहा था, तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। अत्यंत गंभीर हालत में रमेश को उपचार के लिए दिल्ली के धर्मशिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक को ट्रक चालक ने कुचला, मौत
घर से खाना लेने निकले एक व्यक्ति को एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद समीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई मोहम्मद रियासत उम्र 30 वर्ष उसके साथ नोएडा में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। पीड़ित के अनुसार 19 अगस्त को उनका भाई रात के समय खाने के लिए कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह घर नहीं आया। वह उसकी तलाश करता रहा। पीड़ित के अनुसार 22 अगस्त को उसे पता चला कि उसके भाई को एक अज्ञात ट्रक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गढ़ी गोल चक्कर के पास कुचल दिया था। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 22 अगस्त को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी क्षेत्र में एक बस चालक में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त की रात को उसके भाई महेंद्र सिंह अपने खेत से घर जा रहे थे, तभी जीटी रोड के बेगराज मार्केट के पास एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर देर रात को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक बस मौके पर छोड़कर भाग गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में एक बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मधु कुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति ओमवीर एक कंपनी में काम करने के लिए सूरजपुर गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे। तभी एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूटी सवार को कार चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत
थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहेएक युवक को एक वैगनआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि अंकित नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बाजितपुर गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसका भाई मलखान स्कूटी पर सवार होकर विशाल के साथ जा रहा था। जेपी कट के पास एक मारुति वैगनआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मलखान की उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना फेस-दो क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अभिषेक गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर अपने छोटे भाई आयुष गौतम को बैठाकर कहीं जा रहा था, तभी पंचशील इंटर कॉलेज के पास एक मारुति ईको कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उबर बाइक पर सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
उबर बाइक पर सवार होकर घर जा रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-85 चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 अगस्त को एक उबर बाइक पर सवार होकर विकास बोरा जा रहे थे। वह जैसे ही सेक्टर-85 के पास पहुंचे अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के देर रात को उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !