शामली पोस्टमार्टम हाउस में बनेगा कोल्ड रूम, सीएमओ ने किया निरीक्षण

शामली। शनिवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में कोल्ड रूम के निर्माण के लिए पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने भूमि को चिन्हित कर शासन को भेजने के निर्देश दिये है। मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा शनिवार को सीएमओ डा. अनिल […]
शामली। शनिवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में कोल्ड रूम के निर्माण के लिए पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने भूमि को चिन्हित कर शासन को भेजने के निर्देश दिये है।
शनिवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार, डीपीएम आशुतोष श्रीवास्वत व सीएचसी शामली के प्रभारी डा. दीपक कुमार के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होने बताया कि शासनदेश पर शामली पोस्टमार्टम हाउस पर स्टोर का एक कोल्ड रूप बनाया जायेगा। जिसमें 10 से 15 शव रखे जा सकेगे। कोल्ड रूम बनने से लावारिश शवों को रखा जा सकेगे।
इस दौरान उन्होने पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई व्यावस्था का जायजा लिया। उन्होने मृतकों के परिजनों के लिए बैठने के लिए व्यावस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही कर्मचारियों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक कुमार, डीपीएम आशुतोष श्रीवास्वत, हनीफ अहमद आदि मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !