शामली। शनिवार देर रात्रि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मेला प्रधान सतपाल कश्यप, मास्टर नरेश सैनी, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा को साथ लेकर सामूहिक रूप से जहावीर गोगा म्हाडी मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा प्राचीन जहावीर गोगा म्हाडी का मेला एक आस्था का केंद्र है। इसमें हिंदू मुस्लिम सभी का सहयोग रहता है। जिस पर श्रद्धालु अपने घर की सुख शांति के लिए नीला झंडा चढ़कर मनोकामना करते हैं। गोगा जाहरवीर म्हड़ी पर सुबह से लेकर देर शाम तक कस्बे वासी, आसपास के क्षेत्र के गांव के साथ-साथ विभिन्न जिले सहित अन्य राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, आदि से श्रद्धालु जहावीर गोगा म्हाडी पर नीला झंडा चढ़ाते हैं और अपने घर की सुख शांति समृद्धि के लिए मनोकामना करते हैं।
मेले में आए श्रद्धालुओं ने आवश्यक वस्तु खरीदने साथ साथ हिंडोला, ब्रेक डांस, किसती, झूला, मेट्रो ट्रेन का लुप्त उठाया। इस दौरान अनिकेत कश्यप, योगी बाबा कमलनाथ, अंकुज चौधरी, रोकी चौधरी, नीरज कश्यप, भोपाल सिंह, सुरेश कश्यप, नवाब मास्टर, महिपाल, कश्यप, रमेश पंवार राझड, कर्मवीर सभासद, अनिल खटीक, बबल कुरैशी, अनुकूल गिरी, राजीव तोमर आदि मौजूद रहे।