भाद्रपद पूर्णिमा पर गंगा स्नान! बृजघाट और तिगरी गंगा धाम पर उमड़े हजारों श्रद्धालु, की पूजा अर्चना और दान

Bhadrapad Purnima News: अमरोहा में भाद्रपद पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पावन पर्व मनाया गया। बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग भक्ति भाव लेकर बृजघाट गंगा घाट पहुंचे। शनिवार शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था और रविवार सुबह चार बजे से 'हर-हर गंगे' के जयकारों के बीच गंगा स्नान का आयोजन शुरू हुआ।
स्नान और पूजा-अर्चना का क्रम
मंदिर दर्शन और दान - भक्ति के साथ सामाजिक जिम्मेदारी
श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी के मंदिरों में दर्शन किए और कुछ लोगों ने गरीबों और निराश्रितों को भोजन एवं वस्त्र वितरित किए। तिगरी गंगा घाट पर आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे। बढ़े जलस्तर के कारण श्रद्धालुओं ने किनारे पर बैठकर स्नान किया और सभी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। पुलिस ने सुनिश्चित किया कि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए और सुरक्षित रूप से स्नान कर सके।
सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्थित योजना
भाद्रपद पूर्णिमा पर गंगा स्नान जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनाती की और गाइडलाइन का पालन कराया। इस पावन अवसर पर आस्था और भक्ति की छटा देखने लायक रही, जहां श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और समाज की भलाई की कामना की।