सहारनपुर में UPSSSC प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दूसरे दिन 19274 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में 19274 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 10918 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
गौरतलब रहे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा जिले में दो दिन तक आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रत्येक पाली में 19896 परीक्षार्थियों के लिए कुल 43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थी हैल्प डेस्क भी स्थापित की गयी थी, ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों की सही जानकारी मिल सकें तथा उन्हें अपने केन्द्र पर पहुंचने के लिए किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़ सकें। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी आशीष तिवारी समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जानकारी ली।