गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में चला अतिक्रमण और नो-पार्किंग के खिलाफ अभियान, पुलिस ने दिखाई सख़्ती

गाजियाबाद। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और अवैध अतिक्रमण पर लगाम कसने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 80 फुटा रोड पर सड़क किनारे खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
पुलिस ने किया चालान, दी चेतावनी
इसके साथ ही दुकानों के सामने फैले अतिक्रमण को हटाया गया और धारा 152 (बीएनएस) के तहत नोटिस जारी किए गए। दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पैदल राहगीरों को मिलेगा लाभ
अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि पैदल यात्रियों और आम लोगों को सुगम आवागमन मिल सके।
एसीपी अतुल कुमार का बयान
एसीपी अतुल कुमार ने बताया कि “फुटपाथ और सड़क पर अवैध कब्जे न सिर्फ ट्रैफिक में बाधा डालते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि शालीमार गार्डन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए, ताकि लोग सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात का लाभ उठा सकें।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ाई से पेश आया जाएगा।