टप्पेबाजों ने नोएडा में मचाई चोरी की सनसनी, कार चालक के बैग से लूटे सोने के आभूषण

नोएडा। शहर में टप्पेबाजों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। सेक्टर-63 के पास एक कार चालक को एक्सीडेंट का बहाना बनाकर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया और उसकी कार से लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
घबराए पीड़ित ने कार का शीशा नीचे किया और बातचीत करने लगा। इसी बीच वह व्यक्ति जबरदस्ती उसकी कार में बैठ गया और कहा कि "पुलिस वाले तुम्हारे शरीर पर पहने गहने जब्त कर लेंगे, इन्हें बैग में रख लो।" डर के मारे पीड़ित ने अपनी सोने की चेन, तीन अंगूठियां, ब्रेसलेट और अन्य कीमती सामान बैग में रख लिया।
आरोपी ने उसे सेक्टर-63 स्थित एच-ब्लॉक पुलिस चौकी के पास ले जाकर गाड़ी रुकवाई। फिर बहाने से कार की चाबी लेकर पीड़ित को कार से दूर खड़ा कर दिया और बोला कि वह अपने भाइयों को बुलाकर समझौता कराएगा। लेकिन कुछ ही देर बाद पीड़ित को समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
जब वह वापस कार के पास पहुंचा तो बैग, जिसमें लाखों के जेवर, नकदी और अन्य सामान रखा था, गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।