मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज के कौमी एकता सम्मेलन में जुटे देशभर के प्रतिनिधि

मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज के तत्वावधान में रविवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फार्म हाउस में कौमी एकता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। देशभर से आए समाज के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और गणमान्य अतिथियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में शिक्षा, सामाजिक सुधार और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देना था।
सम्मेलन में हरियाणा, झारखंड, गुजरात, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से फूलमालाएं पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। सम्मेलन स्थल एकता और भाईचारे के नारों से गूंजता रहा, जिससे आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल बना रहा।
मुख्य अतिथि और अन्य वक्ताओं ने समाज को संगठित करने और युवाओं को दिशा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक संगठन गांव-गांव और शहर-शहर तक अपनी इकाइयों को सक्रिय नहीं करेगा, तब तक समाज की आवाज़ निर्णायक मंचों तक नहीं पहुंच पाएगी।
कार्यक्रम में चरथावल अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनवर अहमद, राष्ट्रीय महासचिव ताहिर हुसैन अंसारी, जिला अध्यक्ष आस मोहम्मद, विंग कमांडर अंसारी साहब, मास्टर राशिद अंसारी लद्दावाला, रिजवान अंसारी, इदरीस खान, आमिर खान, हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर, इसरार अहमद फातमी, तनवीर आलम सहित कई प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और स्वरोजगार को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि समाज का सशक्तिकरण तभी संभव है जब हर युवा शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बने।
सम्मेलन के दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि संगठन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाएगा। इसके तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए एक सामाजिक सहयोग तंत्र विकसित किया जाएगा। साथ ही, राजनीतिक प्रतिनिधित्व को भी बढ़ावा देने के लिए संगठन सक्रिय प्रयास करेगा।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प और "कौमी एकता ज़िंदाबाद" जैसे नारों के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने यह वचन लिया कि वे संगठन की मजबूती और समाज की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।