मेरठ में दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को लोहियानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी परवेज पुत्र नब्बु उर्फ नबाबुद्दीन, निवासी बागडपुर थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर एक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस […]
मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी परवेज पुत्र नब्बु उर्फ नबाबुद्दीन, निवासी बागडपुर थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर एक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने पहले उसके साथ जबरदस्ती की, फिर विरोध करने पर उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीपलीखेड़ा तिराहे से आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी इस तरह की शर्मनाक घटनाओं में शामिल रहा है और कई अन्य युवतियों के साथ भी अनुचित व्यवहार कर चुका है।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
थाना लोहियानगर पुलिस ने आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई के तहत अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !