सहारनपुर (नागल)। हरियाणा के भिवानी में 10 दिनों पूर्व मनीषा की अज्ञात द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई हत्या में शामिल दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग को वैष्णव समाज के लोगों ने वैष्णव बैरागी चतुर्संप्रदाय स्वामी समिति के बैनर तले कैंडल मार्च निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी का सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष विजेंद्र दीक्षित वैष्णव ने कहा कि वैष्णव समाज की बिटिया की हत्या से देश के वैष्णव समाज में भारी रोष है।
प्रशासन राजनीतिक दबाव में हत्या को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास कर रहा है, जबकि घटना के तथ्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा मिले तथा मृतका के परिजनों को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए। बस स्टैंड स्थित बिजली घर से शुरू हुआ कैंडल मार्च में बाजार होता हुआ थाने पहुंचा जहां थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदीप स्वामी, कुलदीप कुमार, देवेंद्र, श्रवण, मोनू, मांगेराम, कंवरपाल, सोनू, महिपाल, अभिषेक, प्रवेश स्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर, अमित गर्ग, सतीश, हरीश आदि उपस्थित रहे।