सहारनपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 10 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर। शहर के घंटाघर क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत तीन कर्मचारियों के साथ करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों में पंकज वर्मा, हर्षित बघेल और आदित्य पांडेय शामिल हैं।
आरोपियों ने कर्मचारियों को विश्वास में लेकर कहा कि उनके पास पहले से गोल्ड लोन चल रहा है और वे सोना गिरवी रखकर बड़ा लोन लेना चाहते हैं। उन्होंने एक चेक भी कंपनी को सौंपा। इस पर कर्मचारियों ने 10 लाख रुपये उनके लोन खाते में जमा करवा दिए।
बाद में यह सोना एक अन्य फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिया गया, जिससे उन्हें 14.70 लाख रुपये का गोल्ड लोन मिल गया। जब फाइनेंस कंपनी ने उनसे 10 लाख रुपये लौटाने को कहा, तो आरोपियों ने मना कर दिया।
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने पुनीत त्यागी, मेहुल गुप्ता और उमेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।