राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुज़फ्फरनगर आर्य एकेडमी के सात्विक मलिक ने जीता स्वर्ण पदक

मुज़फ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सात्विक मलिक ने चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता देशभर के युवा खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ आयोजित की गई थी।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे उनके कोच मिस पिंकी का समर्पण और सटीक प्रशिक्षण पद्धति रही। साथ ही, छात्र के अभिभावकों का सहयोग और मार्गदर्शन भी इस सफलता में अहम रहा। सात्विक की इस स्वर्णिम जीत पर जिला मजिस्ट्रेट ने भी उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी।
राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने के उपरांत सात्विक मलिक का चयन अब दिसंबर 2025 में चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए किया गया है, जो पूरे जिले और विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
सम्मान समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि नीरज बालियान, संदीप मलिक, अजय पंवार एवं दुष्यंत त्यागी ने सभी 6 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
संस्था के प्रबंधक सुघोष आर्य ने सात्विक को प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया और शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सात्विक मलिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया।