मुजफ्फरनगर में माइक्रोफाइनेंस कंपनी कार्यालय में चोरी, लाखों रुपये पर हाथ साफ

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। हरवीर कॉलोनी स्थित लाइट माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई।
जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर 2025 की रात को कार्यालय बंद होने के बाद अज्ञात चोरों ने ऑफिस में प्रवेश किया और रैक में रखी 3,20,860 रुपये की नकदी चुरा ली। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस रैक में यह रकम रखी गई थी, उस पर ताला नहीं लगा था।
एरिया मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को किसी जान-पहचान वाले या कंपनी से जुड़े अंदरूनी व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया हो सकता है, क्योंकि चोरों को नकदी की सही जानकारी थी।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कंपनी के कर्मचारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि कार्यालय का कोई कर्मचारी या भेदिया इस वारदात में शामिल हो सकता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !