मुजफ्फरनगर में जेल से छूटकर आया युवक, फिर से नाबालिग चचेरी बहन को भगा ले गया

मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar न्यूज़। रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला छपार थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवक, जो पहले भी अपनी नाबालिग चचेरी बहन को भगा ले जाने के मामले में जेल जा चुका था, दोबारा उसी किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के बाद से परिवार में खलबली मची हुई है। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के पिता का गंभीर आरोप है कि करीब एक माह पूर्व आरोपी ने उनकी बेटी को स्कूल जाते समय पकड़ लिया था और चार घंटे तक गन्ने के खेत में बैठाए रखा था। उस दौरान उसने पुराना मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया था। पिता का कहना है कि उस समय शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और उसने दोबारा यह घिनौनी हरकत कर दी।
छपार पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !