मुजफ्फरनगर के चरथावल में पुलिस मुठभेड़, शातिर अंतर्जनपदीय चोर कल्लू उर्फ तस्लीम गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar न्यूज़। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चरथावल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात चौकड़ा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर अंतर्जनपदीय चोर कल्लू उर्फ तस्लीम उर्फ जनरेटर को गिरफ्तार कर लिया। आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी और अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस की चेतावनी अनसुनी कर आरोपी ने दोबारा फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसकी पहचान कल्लू उर्फ तस्लीम उर्फ जनरेटर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम कुटेसरा, थाना चरथावल के रूप में की।
पुलिस ने उसके कब्जे से ₹2150 नकद, चोरी की एक पैशन मोटरसाइकिल, ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि बरामद मोटरसाइकिल उसने मुजफ्फरनगर शहर से चोरी की थी। साथ ही ग्राम कसौली के जंगल से बिजली की मोटर चोरी कर उसे कबाड़ी को ₹2700 में बेचा था। मोबाइल भी उसने सहारनपुर जनपद के बड़गांव क्षेत्र से चोरी किया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कल्लू उर्फ तस्लीम एक शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी है, जिसके खिलाफ मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों के विभिन्न थानों में चोरी, जानलेवा हमला, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह किसी अन्य वारदात की योजना बना रहा था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !