मुज़फ्फरनगर में 20 गायों में किए गए साहीवाल नस्ल के भ्रूण प्रत्यारोपण, दूध उत्पादन बढ़ाने का है लक्ष्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की मौजूदगी, किसानों की आमदनी दोगुनी करने पर जोर

मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar News. पुरकाजी क्षेत्र के तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य में बुधवार को साहीवाल नस्ल के भ्रूण प्रत्यारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 20 गायों में भ्रूण सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किए। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य उत्तम नस्ल की उच्च दूध उत्पादन क्षमता वाली गायें तैयार करना है। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के ईटीटी विशेषज्ञ डॉ. जनार्दन और भ्रूण विशेषज्ञ सुदर्शन की टीम ने प्रत्यारोपण प्रक्रिया पूरी की। इन गायों को पिछले कई महीनों से विशेष देखरेख और तैयारी के बाद चुना गया था। इस तकनीक की खासियत यह है कि इससे उत्तम नस्ल की गाय ही जन्म लेती है, जिससे अधिक और पौष्टिक दूध उत्पादन सुनिश्चित होता है।
संजीव बालियान ने बताया किसानों के लिए वरदान
कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि आधुनिक तकनीक से तैयार गोवंश दूध उत्पादन बढ़ाने में सहायक होंगे। यह योजना किसानों की आमदनी दोगुनी करने और डेयरी सेक्टर को मजबूती देने में महत्वपूर्ण कदम है।
गौ अभयारण्य को मिलेगा स्वावलंबन
गोवर्धन गो सेवा समिति के अध्यक्ष कुश पुरी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 500 भ्रूण प्रत्यारोपण किए जाने का लक्ष्य है। इससे न केवल गौ अभयारण्य स्वावलंबी बनेगा बल्कि किसान भी उच्च नस्ल की गायों से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश, जिन्हें पहले सड़क पर भटकना पड़ता था, अब यहां सुरक्षित आश्रय पा चुके हैं।
कार्यक्रम में शामिल रहे कई गणमान्य
इस अवसर पर भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड से डॉ. राजन बिजयाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. विजय, डॉ. अमरजीत यादव, एस. करार सहित कई चिकित्सक और समाजसेवी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी, अनिल राठी, अर्जुन सिंह, लप्पी लाला समेत काऊ सेंचुरी प्रबंधन से मोंटी सैनी और कार्तिक आदि भी शामिल रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !