मुजफ्फरनगर में टायर फटने से पेड़ से टकराई कार, दो महिलाओं और बच्चों समेत पांच घायल

मुजफ्फरनगर। छपार हाईवे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से हरिद्वार जा रहे एक परिवार की कार का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और जोरदार धमाके के साथ रुक गई। हादसे में कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त कार को थाने में खड़ा करा दिया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !