मुजफ्फरनगर में पटेलनगर की बीएससी छात्रा फरार, घर के 40 हजार व सोने के जेवर साथ लेकर गई
.png)
मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला पटेलनगर से एक छात्रा के अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि छात्रा घर से जाते समय साथ में हजारों रुपये और सोने के आभूषण लेकर चली गई — परिजनों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर में मां ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले का युवक शुभम (पुत्र नरेश), उसकी मां रानी, बहन काकी और मौसेरा भाई कपिल (पुत्र श्याम लाल) मिलकर उसकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गए। मां ने बताया कि बेटी ने घर से जाते समय 40,000 रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन साथ ली थीं। परिजन नकद और जेवरात वापस दिलाने तथा बेटी की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
परिजन मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द उनकी पुत्री को सुरक्षित घर वापस लाया जाए। महिला ने स्थानीय प्रशासन से भी मामले में सतर्कता और शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।
पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छात्रा व आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। नई मंडी थाने की टीम गायब छात्रा के ठिकानों और आरोपियों के रिश्तेदारों-संबंधियों से जानकारी ले रही है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर उन्होंने खोज-बीन तेज कर दी है और मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासियों व परिजनों का कहना है कि घटना से मोहल्ले में रोष है और वे चाहते हैं कि कार्रवाई पारदर्शी एवं त्वरित हो। परिजन यह भी चाहते हैं कि जब तक छात्रा की वापसी नहीं हो जाती, अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जाए।
यह मामला सामाजिक रूप से संवेदनशील होने के साथ-साथ युवा-परिवार संबंधों और सुरक्षा के सवाल भी उठाता है; पुलिस द्वारा की जा रही कानूनी और जांच प्रक्रियाओं के आधार पर आगामी कार्रवाई का निर्धारण होगा। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नई मंडी पुलिस छात्रा व नामजद आरोपियों का पता लगाने के लिए सक्रिय है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !