मोरना में अभिषेक सहरावत का लेफ्टिनेंट बनने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

मोरना। किसान और सैनिक परिवार से संबंध रखने वाले अभिषेक सहरावत के लेफ्टिनेंट बनने की खबर से मोरना कस्बा उत्साह में झूम उठा। बुधवार को कस्बे में आगमन पर गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने उन्हें फूल पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
अभिषेक की प्राथमिक शिक्षा मोहल्ले के ही स्कूल में शिक्षक रवि कुमार द्वारा दी गई थी। उनका परिवार भी सेना से जुड़ा हुआ है; पिता अनिल सहरावत और दादा राजवीर सिंह दोनों ही सेना से सेवानिवृत हैं। परिवार में माता सुनीता, बहन यशस्वी, और दादी सतवीरी भी बेहद प्रसन्न हैं।
अभिषेक सहरावत ने 6 सितंबर को बिहार के गया स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूरा किया और अब उनकी तैनाती लेह में हुई है।
स्वागत समारोह में माधवानन्द महाराज, बाबा ओमबीर सिंह, राजेश सहरावत, अजय कुमार, रामपाल सिंह, आनंद कुमार, वरुण कुमार, सतीश सहरावत, मनोज मांडी, प्रदीप कुमार, ललित कुमार, अंकुर सभासद, पुष्पेन्द्र फौजी, देवेंद्र बाबा, जयवीर सिंह, काजी नौशाद, शादाब, रामबीर सिंह, ओमकार सिंह, बृजवीर डायरेक्टर, यशवीर डायरेक्टर, राजीव राठी, कुंवर भारती और मा. बीरसिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !