मुजफ्फरनगर में गणेश जन्मोत्सव में गणपति जी का सहस्त्रों पुष्पों से किया गया पूजन

मुजफ्फरनगर। नानूपुरी में श्री गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में चल रहा श्री गणेश जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत गणपति जी की पूजा-अर्चना और मंगल आरती के साथ हुई। यह आयोजन ब्रह्मलीन पंडित राज भारद्वाज के पुत्र पंडित कृष्णा भारद्वाज की देखरेख में हो रहा है।
मुख्य यजमान विकास गोयल सहित अन्य विद्वान आचार्यों ने पूजन-अर्चन संपन्न कराया। इस अवसर पर श्याम सुंदर, एनके अरोरा एडवोकेट, भोपाल सिंह, नंदकिशोर, अक्षय मुनि त्यागी, नंदकिशोर वर्मा, सुनंद सिंघल, सोनल सिंघल और विवेक अरोरा भी सपरिवार यजमान के रूप में मौजूद रहे।
पूजन-अर्चन पंडित जानकी, पंडित कृष्णा भारद्वाज और पंडित अरविंद पांडेय द्वारा मधुर मंत्रोच्चार के बीच संपन्न किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उत्सव की शोभा को और बढ़ा दिया। पूजन उपरांत यज्ञ-हवन का आयोजन हुआ। सायंकाल की आरती में सहस्त्रों पुष्पों और फलों से गणपति जी का पूजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सामूहिक आरती में सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गणपति बप्पा से आशीर्वाद प्राप्त किया और पूरे वातावरण में भक्ति का संचार हो गया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !