भदोही। जिले में बुधवार को एक भावुक कर देने वाला नजारा उस समय देखने को मिला जब जिला मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार ने सौ वर्षीय फरियादी शत्रुघ्न दुबे की फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठकर उनकी बातों को गंभीरता से सुना। यह दृश्य तहसील ज्ञानपुर के मौजा बड़ागांव में ‘न्यायालय आपके द्वार’ अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण के दौरान सामने आया।
निरीक्षण के दौरान डीएम शैलेष कुमार ने जंगल भूमि पर पक्का मकान व boundary wall बनाकर कब्जे से जुड़े टिकेश्वर दुबे, कमला शंकर, शत्रुघ्न और विभूति नारायण के मामलों का मौके पर तहसीलदार अजय सिंह व राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में डीएम ने तहसील ज्ञानपुर के मौजा गोधना में उषा देवी व माया देवी से संबंधित विवाद और तहसील औराई के अहिमनपुर गांव में सरकार बनाम विकास मिश्रा मामले की भी मौके पर सुनवाई की। उन्होंने दोनों पक्षों की बात ध्यानपूर्वक सुनकर निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि न्यायालय में लंबित व विवादित प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण और जनसुनवाई कर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को भी ऐसे मामलों में त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, चीफ रीडर बृजनाथ, कानूनगो, लेखपाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।