मुज़फ्फरनगर में 5 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, चोरी की समरसेबल मोटर बरामद

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस और 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश की पहचान अक्षय पुत्र बाबूराम, निवासी मेघाखेड़ी थाना नई मंडी, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस के साथ चोरी की गई एक समरसेबल मोटर बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, अक्षय चोरी की गई समरसेबल मोटर को बेचने के लिए कबाड़ी के पास जा रहा था, इसी दौरान रथेड़ी कट पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। संदिग्ध व्यक्ति बोरे में कुछ सामान लेकर नसीरपुर के जंगल की ओर से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम ने सूझबूझ से जवाबी फायरिंग करते हुए उसे पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश अक्षय के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह सफलता प्राप्त हुई।
पूछताछ में अक्षय ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी मुकुल के साथ मिलकर मई माह में थाना छपार क्षेत्र के ग्राम दतियाना से समरसेबल पंप की चोरी की थी। मुकुल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अक्षय आज चोरी की गई मोटर बेचने के लिए जा रहा था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।