मुरादाबाद में नौकरानी ने पति और भाई की मदद से कारोबारी की तिजोरी से लाखों की चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Moradabad News: मुरादाबाद सिविल लाइंस के रामगंगा विहार टीडीआई सिटी में पेंट कारोबारी मनप्रीत सिंह के घर से नौकरानी प्रियंका उर्फ पूजा ने अपने पति और भाई की मदद से धीरे-धीरे लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली। तिजोरी की चाबी गायब होने पर ही यह वारदात सामने आई।
नौकरानी की कहानी
चोरी की योजना और तिजोरी में सेंध
प्रियंका ने पेंट कारोबारी के घर की तिजोरी में नकदी और जेवर देख कर अपने पति विकास चौधरी और भाई शिवम को इसके बारे में बताया। तीनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। तय हुआ कि एक दिन में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे जेवर और नकदी चोरी करके बाहर ले जाया जाएगा।
जेवर और नकदी की चोरी, तिजोरी की चाबी का खेल
योजना के अनुसार प्रियंका ने तिजोरी की चाबी हासिल कर ली। जब परिवार के लोग इधर-उधर होते, वह सफाई के बहाने तिजोरी वाले कमरे में जाती और जेवर व नकदी चोरी कर लेती थी। इस दौरान उसने रानी हार, नोज पिन, तीन जोड़ी टप्स, एक नेकलेस सेट, 250 ग्राम चांदी के सिक्के और लाखों रुपये की नकदी चोरी की।
चोरी का खुलासा और पुलिस की कार्रवाई
सोमवार को कारोबारी ने तिजोरी की चाबी गायब पाई। दूसरी चाबी से तिजोरी खोलने पर नकदी और जेवर गायब पाए गए। पुलिस ने नौकरानी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके पति विकास चौधरी और भाई शिवम चौधरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और 3.98 लाख रुपये बरामद किए।