कार्तिक आर्यन बोले- 'जरूर किए होंगे अच्छे कर्म', दिव्यांग फैन संग मुलाकात का भावुक वीडियो हुआ वायरल

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हमेशा से ही अपने चहेतों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं। उनके अभिनय और सरल स्वभाव की वजह से लोग उन्हें दिल से पसंद करते हैं। हाल ही में एक ऐसा पल सामने आया जिसने कार्तिक को भी भावुक कर दिया। वाराणसी से आया एक दिव्यांग फैन उनसे मिलने पहुंचा और इस मुलाकात ने अभिनेता के दिल को छू लिया।
दिव्यांग फैन से खास मुलाकात
कार्तिक का भावुक पोस्ट
वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "तुम बोल नहीं सकते, लेकिन मैं तुम्हारे अनमोल भावों के जरिए तुम्हारी सारी भावनाएं सुन सकता था। तुम सुन नहीं सकते थे, लेकिन मुझे यकीन है कि तुमने मेरे प्यार को महसूस किया होगा। इतना सच्चा प्यार और स्नेह पाने के लिए मैंने जरूर बहुत अच्छे कर्म किए होंगे।"
अभिनेता की कृतज्ञता
कार्तिक ने इस पोस्ट में आगे लिखा कि, "वाराणसी से इतनी दूर आने और मेरा दिन खास बनाने के लिए धन्यवाद। आपने मुझे भी उतना ही खास महसूस कराया है। इस मुलाकात को मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगा।" इस संदेश के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि फैंस का प्यार उनके लिए किसी भी उपलब्धि से बढ़कर है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, कार्तिक के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे कमेंट किए। कई लोगों ने लिखा कि कार्तिक का सादगीभरा अंदाज उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाता है। वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि यही वजह है कि वह असली 'हीरो ऑफ हार्ट्स' हैं।