सहारनपुर राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्राओं को पोक्सो अधिनियम व महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जागरूकता

सहारनपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्राओं को ‘संकल्प’ हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत पोक्सो अधिनियम व अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
विशेष जागरूकता कार्यक्रम में सखी वन स्टाफ सैंटर की मैनेजर सरिता सैनी ने छात्राओं को बाल विवाह की रोकथाम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल यौन शोषण की रोकथाम तथा बच्चों के अधिकारों पर संवेदनशीलता पर जानकारी प्रदान की। साथ ही बालिकाओं को बाल विवाह से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया। चाईल्ड लाइन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर पराग गोयल ने कहा कि पोक्सो एक्ट बच्चों को यौन उत्पीड़न और अपराधों से बचने के लिए बनाया गया है जो एक विशेष कानून है, इसमें फोटोग्राफ वीडियो डिजिटल या कंप्यूटर जनित ऐसी आकृति शामिल है, जो वास्तविक बच्चे जैसी लगती है।
उन्होंने बताया कि पोनोंग्राफिक उद्देश्य के लिए बच्चे का इस्तेमाल करना यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। जिला मिशन समन्वयक नेहा शर्मा ने छात्राओं व अध्यापिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास, आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं हेल्प लाइन नंबर 181 सखी -वन स्टांप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन पावर नंबर 1090, पुलिस हेल्प लाइन 112, साइबर क्राइम 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बारे में जानकारी दी।
हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वीमेन के जेंडर स्पेशलिस्ट रोबिन सैनी ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।