नोएडा । नोएडा में उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में गुरुवार को बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई।
उद्यमियों तथा औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रितेश आनन्द, अधिशासी अभियंता श मोहित गोयल, उपखंड अधिकारी पुष्पेन्द्र को अवगत कराया कि सेक्टर-6 तथा सेक्टर-7 में विद्युत की तारें काफी झुकी हुई है तथा कई स्थानों में पेड़ों की टहनियों से विद्युत तारें टकरा रही है। जिसके कारण कभी भी विद्युत करंट पेडों पर आ सकता है। जो बड़ी दुर्घटना का कारण हो सकत है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि विद्युत बिल समय से जमा कराने पर जो छूट दी जाती है उसे विद्युत बिल समय से जमा कराने के बावजूद अगले बिल में बकाया देयता जोड कर दशाई जाती है। अतः विद्युत तारों को टाईट करवाया जाए तथा पेडों की छंटाई करवाई जाए। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से संबंधित पूर्व की मांग पर कहा कि समय से बिल जमा कराने पर जो छूट प्रदान की जाती है उसे अगले बिल में जोड़ कर न भेजा जाए ।
उक्त सभी समस्याओं को सुनने के बाद अधीक्षण अभियंता रितेश आनन्द ने कहा कि सेक्टर-6 तथा सै
सेक्टर-7 में जहां भी बिजली की तारें झुकी हुई है उन्हें टाईट करवा दिया जाएगा, तथा पेड़ों की छंटाई करवा दी जाएगी। जिनके द्वारा समय से विद्युत बिलों का भुगतान कर दिया दिया जाता है उनके बिलों में दशाई गई बकाया धनराशि को हटवा दिया जाएगा ।
बैठक के दौरान एनईए के अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन जिंदल, कोषाध्यक्ष एससी जैन, सचिव राहुल नैययर, राजन खुराना, विरेन्द्र नरूला, मयंक गुप्ता, सुभाष जावा, आरके सूरी, असीम जगिया, पियूष मंगला, अजय अग्रवाल, कुलवीर विर्क, हरीश कालरा, जोगिन्द्र सिंह, प्रदीप जिंदल, सुधीर सिंह, परवेश ठुकराल, ईशान गोयल रमन वासन सहित अन्य उपस्थित थे ।