मेरठ में जुआ हारकर 1.32 करोड़ का सोना लेकर फरार हुए जीजा गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ सराफा बाजार से सराफा करोबारियों से 1.32 करोड़ रुपये का सोना लेकर भागे जीजा साले में से जीजा धीरज राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जीजा धीरजराज को जलीकोठी से गिरफ्तार किया है। जबकि फरार साले आकाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यूपी में मुज़फ्फरनगर समेत 17 जिले बाढ़ की चपेट में, 2.45 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर, राहत कार्य जारी
पुलिस के अनुसार देहली गेट थाना पुलिस ने छह सराफा व्यापारियों का करीब 1.32 करोड़ कीमत का 1270 ग्राम सोना लेकर परिवार समेत भागने वाले जीजा-साले में से कारीगर जीजा धीरजराज लोधी जली कोठी से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 35.15 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दावा किया कि जुए में हार के कारण कर्जा होने पर वह सोना लेकर भागा था। उसके साले आकाश की तलाश जारी है।
मुजफ्फरनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में जाँच समिति गठित, 3 दिन में होगा फैसला
पुलिस के अनुसार देहली गेट थाना क्षेत्र के सराफा बाजार निवासी सराफ अमित रस्तोगी ने रविवार को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लाला का बाजार के अपर्णा मार्केट में धीरजराज सोने की बाली बनाने का करीगर था। साथ में उसका साला आकाश भी काम करता था। उन्होंने 19 अगस्त को धीरजराज लोधी और आकाश को 442 ग्राम सोना कानों की बाली बनाने के लिए दिया था।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत, मुजफ्फरनगर का युवक शामिल
कारीगर ने 24 अगस्त को सोने की बाली देने का वादा किया था लेकिन दोनों आरोपी उनका सोना लेकर परिवार सहित भाग गए थे। सीओ कोतवाली एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि देहली गेट पुलिस ने एक आरोपी धीरजराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि धीरजराज कैसीनो में जुआ भी खेलता था। जिसमें हार के कारण उस पर लगातार कर्जा बढ़ रहा था। इसी कारण वह कई सराफ का सोना लेकर भागा था। दूसरे आरोपी आकाश की तलाश की जा रही है।