महिला थाने में तैनात बरेली के दरोगा की संदिग्ध मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज खबर सामने आई। महिला थाने में तैनात दरोगा चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय लोगों को भी स्तब्ध कर दिया।
पुलिस विभाग में हड़कंप, अधिकारी मौके पर पहुंचे
मृतक दरोगा का संबंध बरेली से
जानकारी के अनुसार मृतक दरोगा मूलरूप से बरेली जिले के रहने वाले थे। हालांकि इस समय वह अपने परिवार के साथ बदायूं में रह रहे थे और बिजनौर में महिला थाने में तैनाती पर थे। उनकी अचानक मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही सुराग
दरोगा की मौत कैसे हुई, यह सवाल अभी तक अनुत्तरित है। रहस्य गहराने के बीच फॉरेंसिक टीम ने थाना परिसर से सैंपल जुटाए हैं। जांच टीम ने मौके पर मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बदहवास परिजन बिजनौर पहुंचे और उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे दरोगा की रहस्यमयी मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं।