सहारनपुर में बसपा की मंडलीय समीक्षा बैठक, रणधीर सिंह बेनिवाल ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस महारैली में बड़ी संख्या में भागीदारी का आह्वान किया

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी की मण्डलीय समीक्षा बैठक में नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनिवाल ने आगामी 9 अक्टूबर को बसपा के संस्थापक मा.कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होने वाली महारैली में ऐतिहासिक भीड़ जुटाने के निर्देश दिये।
देहरादून चौक स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी एंव बामसेफ और बसपा के संस्थापक काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल कॉर्डिंनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाली महारैली में भारी संख्या में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने बसपा सुप्रीमों सुश्री बहन मायावती के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी पदाधिकारियों से मिशन 2027 की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार 2007 में उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी उसी प्रकार 2027 में भी बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया जायेगा।
बैठक को सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली मंडल के प्रभारी, पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली व प्रभारी रविन्द्र कुमार गौतम ने भी संबोधित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, जिला प्रभारी नफ़े सिंह, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल, ऋषि पाल गौतम, जिला संयोजक सुशील जयसवाल, रति राम गौतम, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, बेहट विधान सभा प्रभारी वेदपाल गौतम, विशाल शर्मा, नकुड़ विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र पालीवाल, मनीष काम्बोज, जिला पंचायत चौधरी इरफान, सचिव विजयपाल, नगर विधानसभा से अनिल धारिया, पूर्व बीवीएफ जिला संयोजक सुखराम भास्कर, गुलफाम अंसारी, डॉ. आहतेशाम मलिक, शीतल, मोहकम सिंह, हर्षित तोमर, मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,हर्षित प्रधान, राजू पालीवाल, शीतल कुमार, ओमपाल सिंह, नरेंद्र ओलरी, जितेंद्र कश्यप, धर्मेंद्र गौतम, सुनेश प्रधान, सुखवीर प्रधान, अरुण प्रधान, सुशील बौद्ध, नरेश कुमार, रुपचंद, अमर सिंह, राम सिंह, पूर्व प्रधान सुरेश चंद, वसीम चौधरी माधोपुर, एडवोकेट प्रमोद गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।