मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड तीतावी में समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन एवं आपत्ति निस्तारण का 10 दिवसीय मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान किसानों की गन्ना संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में समिति की जर्जर बिल्डिंग की छत की कड़िया टूटकर गिरने की शिकायत कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी से की। इस पर सुधीर सैनी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है और शासन-प्रशासन से इस मुद्दे पर बात करेंगे। उन्होंने बताया कि यह बिल्डिंग किराए की है और इसमें निर्माण कार्य के लिए अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड तीतावी के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि किसानों की गन्ने से जुड़ी समस्याओं जैसे बेसिक कोटा, बैंक खाते आदि का समाधान यहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल शुरू होने और कैलेंडर जारी होने से पहले सभी शिकायतों का निराकरण किया जाता है।