ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी बॉय की हत्या, खाने के विवाद में रूम पार्टनर ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्दौनी गांव में बीते दिनों डिलीवरी बॉय की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के रूम पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुबारक पुत्र सज्जन खां, निवासी ग्राम बिसारा, थाना खैर, अलीगढ़ के रूप में हुई है।
5 सितंबर की सुबह परिवार को सूचना मिली कि जितेंद्र का शव उसके कमरे में पड़ा मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।
पुलिस ने जांच के दौरान लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मुबारक को सूफियाना पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि मुबारक ने गुस्से में आकर जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।