नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह सेक्टर-145 के पास एक तेज रफ्तार कार ने कहर मचा दिया। लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने पहले दो कारों में एक के बाद एक टक्कर मारी, फिर बाइक पर सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर ग्रीन बेल्ट को तोड़ते हुए एक नाले में जा गिरी, जहां उसमें आग लग गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 35 वर्षीय विजय बहादुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद दमकल विभाग ने कार में लगी आग को काबू में किया।
थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहे चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे ने एक बार फिर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।