मुजफ्फरनगर में 16 सितंबर को एसएसपी ऑफिस पर भाकियू का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के आरोप

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी सर्वेंद्र राठी की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मोर्चा खोल दिया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव योगेश शर्मा और जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने चेतावनी दी है कि 16 सितंबर को एसएसपी ऑफिस पर जिले भर के किसानों की पंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें पुलिस थानों में फैले भ्रष्टाचार का हिसाब लिया जाएगा।
योगेश शर्मा ने बताया कि 16 सितंबर को किसानों, पशुओं और सभी संगठन के लोग एसएसपी ऑफिस पर धरना देंगे। तब तक अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चलेगा जब तक जिले के हर थाने का हिसाब नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बुढ़ाना, छपार, भोपा और पुरकाजी थानों में भ्रष्टाचार और अवैध खनन की भी जानकारी दी, जहां अधिकारी कथित रूप से शामिल हैं और कानून का कोई पालन नहीं हो रहा।
भाकियू जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि मुद्दा भ्रष्टाचार का है और पूरे जिले में यह फैला हुआ है। ट्यूबवेल फटने जैसे गंभीर मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि कप्तान साहब के आने के बाद सुधार की उम्मीद थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। भोपा थाने में चार मुकदमे फर्जी ढंग से लिखे गए हैं, जो पैसे लेकर तैयार किए जा रहे हैं। वे कहते हैं कि इन मामलों के मद्देनजर 16 सितंबर को भारी संख्या में ट्रैक्टर और पशु लेकर एसएसपी ऑफिस पर धरना दिया जाएगा।