सहारनपुर में चारा लेने गए किसान पर तेंदुओं का हमला, बाल-बाल बची जान

सहारनपुर (छुटमलपुर)। शिवालिक पहाड़ियों के जंगलों में तेंदुओं की सक्रियता अब स्थानीय ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। बेहट थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक ग्रामीण पर खेत में चारा लेने के दौरान तेंदुओं ने हमला कर दिया।
राजेंद्र सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच वह घबराहट में ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठे और वाहन एक ओर पलट गया। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और समय रहते मौके से सुरक्षित निकल आए।
घटना की जानकारी हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह द्वारा वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
ग्रामीणों में तेंदुओं की मौजूदगी को लेकर भारी दहशत का माहौल है। वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और तेंदुओं की तलाश में ड्रोन व कैमरा ट्रैपिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल शुरू किया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और तेंदुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।