ऑपरेशन सवेरा के तहत शामली में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 75 ग्राम स्मैक, मोबाइल व बाइक बरामद

शामली। मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन सवेरा - नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर" के तहत थाना आदर्शमंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर तस्कर को 75 ग्राम अवैध स्मैक, मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹15 लाख बताई जा रही है।
इस अभियान को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के नेतृत्व में, जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है।
12 सितंबर की रात थाना आदर्शमंडी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रिजवान पुत्र उमरदीन, निवासी ग्राम तितरवाड़ा, थाना कैराना, जनपद शामली को गिरफ्तार किया। कब्जे से 75 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹15 लाख)-वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (तस्करी में प्रयुक्त)-स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (HR06BF1371) — तस्करी में प्रयुक्त शामिल थे। अभियुक्त रिजवान पिता का नाम: उमरदीन, निवासी: ग्राम तितरवाड़ा, थाना कैराना, जनपद शामली का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के "Forward और Backward Links" की जांच की जा रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके। पुलिस अधिनियम NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
शामली पुलिस ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे “ऑपरेशन सवेरा” में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशे के कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मिलकर हम सब शामली को "नशा मुक्त जनपद" बना सकते हैं।